हसनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 दहशतगर्द गिरफ्तार

 

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 23 जनवरी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हसनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

2 दिन पूर्व मदेगंज चौकी के अंतर्गत दो दोपहिया वाहनों में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एवं अग्नि कांड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन लोगों ने आपसी विवाद के चलते   मदेगंज चौकी के पास एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैला रखी थी।

       डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर एवं एडिशनल डीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में एसीपी महानगर आईपीएस प्राची सिंह के कुशल प्रर्वेक्षण में हसनगंज पुलिस के प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने सफलता पाई है।

थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि दोनों अभियुक्त अरुण और साजिद ने 21 जनवरी को अग्रसेन घाट सब्जी मंडी रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन लोगों के साथ मारपीट की थी व दो मोटरसाइकिल में आग लगाकर क्षेत्र में दहशत फैला दिया था। इन लोगों की इन लोगों के विरुद्ध 23/ 2021 मुकदमा दर्ज था।