डॉ0 अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन कर रही डॉ0 अखिलेश दास के सपनों को साकार

 

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 14 जनवरी। मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास द्वारा राजधानी के गरीबों, वंचितों को इस भीषण ठण्ड से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत आज राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क एवं कम्बल वितरण कराया गया।

    प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप लगातार लखनऊ राजधानी में सामाजिक कार्य तथा गरीबों, असहायों की मदद करने व भीषण ठण्ड में अलाव की व्यवस्था कर बढ़-चढ़ कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्रिय रूप से लगातार अपनी भूमिका अदा की जा रही है। उसी के तहत आज राजधानी के नरही स्थित म्यूनिसिपल स्कूल व मुरली नगर पार्क में बड़ी संख्या में मास्क एवं कम्बल वितरण किया गया।

 

   ज्ञात हो कि डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत पूस की ठिठुरती रातों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत दिलाने के लिये लगातार राजधानी लखनऊ में दर्जनों स्थानों पर अलाव जलाने का काम कर रही है।