''यूपी पानी पत्रिका'' जल प्रशिक्षण हेतु उपयोगी 

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 01 दिसम्बर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी के एक दिवसीय दौरे के अवसर पर विभिन्न आयोजन स्थलों पर जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह के निदेश पर सिंचाई विभाग की विश्व बैंक पोषित महात्वाकांक्षी परियोजना यू.पी.डब्ल्यू. एस.आर.पी.द्वारा प्रकाशित किसान हितकारी यूपी पानी पत्रिका का वितरण भी विशाल स्तर पर किया गया। पत्रिका मे जलसंसाधन विकास, जलसंरक्षण जल सम्बर्धन जल प्रवंधन, एवं जलशक्ति विभाग के जनोन्मुखी कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण बड़े रोचक व आकर्षक ढंग से किया गया है।
       ज्ञात हो इसके पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा मिर्जापुर व सोनभद्र जनपदों मे वर्चुअल योजनाओं के लोकर्पण कार्यक्रम स्थलों पर भी जलशक्ति मंत्री के निर्देश पर यूपी पानी पत्रिका का वितरण भी किया गया था। जिसकी  किसानों ने  सराहना की थी। मुख्य अभियंता बाणसागर बी.के राम के अनुसार किसानों ने पानी पत्रिका को अपना मित्र मार्गदर्शक, बताते हुए कहा था कि इस पत्रिका से हमें कम पानी मे अधिक फसल पैदा करने के तरीकों की जानकारी हुई है।
       राज्य ग्राम विकास संस्थान बक्शी का तालाब के प्रशिक्षण समन्वयक नंदकिशोर श्रीवास्तव का कहना है कि उनके संस्थान द्वारा आयोजित जल उपभोक्ता समितियों की क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण मैं इस पत्रिका ने एक सफल प्रशिक्षक की सराहनीय भूमिका निभाई है। वे हर प्रशिक्षण सत्रों मे  पानी पत्रिका का वितरण कराते हैं। - अजय द्विवेदी