विश्व दिव्यांग कल्याण दिवस पर दिव्यांगों ने धरना दिया 

S.K.SONI
रायबरेली। जहां प्रदेश भर में आज विश्व दिव्यांग कल्याण दिवस मनाया जा रहा है, वहीं राष्ट्रीय दिव्यांग महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद बघौल ने अपने दर्जनों दिव्यांग साथियों के साथ 19 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए विकास भवन मे धरने पर बैठ गए। घंटों चले इस धरना प्रदर्शन में दिव्यांगों कि ना किसी ने सुध ली और ना ही ज्ञापन लेने अधिकारी पहुंचे। 
        अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दर्जनों दिव्यांग साथियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पैदल एक दूसरे का सहारा बनते हुए पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले विकलांग महासभा के जिला अध्यक्ष सभी कार्यालयों के चक्कर काटते हुए ज्ञापन लेने का आग्रह करते रहे, लेकिन कोई अधिकारी टस से मस नहीं हुआ। यहां तक कि प्रशासनिक एओ ने साफ तौर पर मना कर दिया कि किसी के पास समय नहीं है। जिसके बाद एडीएम प्रशासन जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंचकर विकलांगों का ज्ञापन लिया और उन्होंने एओ को फटकार भी लगाई। जिसके बाद एओ ने विकलांग सभा के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी।
         राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई साथ ही बताया की कार्यक्रम व ज्ञापन की सूचना एक हफ्ता पहले दे दी गई थी, फिर भी आज कार्यक्रम के के दौरान ना कोई अधिकारी ज्ञापन और ना ही शुध लेने आया, हमारे साथियों ने उनसे ज्ञापन लेने को कहा तो अधिकारी टालते हुए एक दूसरे के पास भेजने लगे। ए.ओ मंजू दीक्षित से बात करने पर उन्होंने कहा यहां कोई फ्री नहीं है, आकर यहां अपना ज्ञापन दे जाओ। इस मौके पर अरविंद मौर्या राष्ट्रीय अध्यक्ष दिव्यांग महासभा, यासमीन महासचिव दिव्यांग महासभा, जिला अध्यक्ष रमेश गौड़, हकीक उल्ला प्रदेशअध्यक्ष, जब्बार, रामचंद्र गौतम प्रदेश महासचिव, हंसराज उदय राज रंपता, अशोक शर्मा, शिव भजन भागीरथी, वासुदेव अमृतलाल बुद्धि लाल सहित दर्जनों विकलांग महिलाएं भी मौजूद रही।