वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 02 दिसम्बर। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,51,599 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,96,18,283 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1799 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 22,797 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। जिनमंे 1348 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3,14,507 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 3,03,929 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2138 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2607 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,16,694 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.40 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,67,475 क्षेत्रों में 4,73,335 टीम दिवस के माध्यम से 2,97,97,148 घरों के 14,55,51,776 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। अब तक कोरोना संक्रमण से जो मृत्यु हुयी है, उसमें 0-10 आयु वर्ग के 0.82 प्रतिशत, 11-20 आयु वर्ग के 1.36 प्रतिशत, 21-30 आयु वर्ग के 4.41 प्रतिशत, 31-40 आयु वर्ग के 8.33 प्रतिशत, 41-50 आयु वर्ग के 14.70 प्रतिशत, 51-60 आयु वर्ग के 25.01 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 45.38 प्रतिशत है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में संक्रमित क्षेत्रों की मैपिंग की जा रही है। जिसके माध्यम से संक्रमित इलाकों, मोहल्लों को उक्त मैपिंग के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है। इन चिन्हित स्थानों की फोकस टेस्टिंग 04 से 10 दिसम्बर तक करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियत्रिंत करने में संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना आवश्यक है। इसके लिए अभियान चलाकर टारगेटेड सैम्पिलिंग के माध्यम से संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है तथा संक्रमित लोगों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेट या अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कोविड हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 से बचाव हेतु सतर्कता बरते तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूरी बनाये रखें। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा पहले से बीमार व्यक्तियों को सार्वजनिक कार्यक्रम/स्थानों से दूर रखकर संक्रमण से सुरक्षित किया जा सकता है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फोकस टेस्टिंग के अभियान 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर, 2020 तक तथा 19 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक चलाकर टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, रिक्शा चालकों, मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकानों/रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले लोग, धर्म स्थलों, शाॅपिंग माॅल, इलेक्ट्राॅनिक्स और व्हीकल शोरूम, स्ट्रीट वेण्डर्स, दवा की दुकान/नर्सिंग होम, वेण्डर्स/फल/सब्जी वेण्डर्स में संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है। 01, 02 व 03 दिसम्बर, 2020 को विशेष अभियान चल रहा है। जिसके अन्तर्गत टीम द्वारा बैण्ड-बाजा, लाइट, टैण्ट, मैरिज हाॅल, डीजे, के स्टाॅफों की फोकस टेस्टिंग करायी जा रही है।- इंजेश सिंह/धर्मवीर खरे
प्रदेश में अब तक कुल 1,96,18,283 सैम्पल की जांच, 5,16,694 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके - अमित मोहन प्रसाद