कथित “वीरता” पर यूपी पुलिस को रु० 100 का पुरस्कार- डॉ0 नूतन ठाकुर

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 08 दिसम्बर। एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कथित वीरता पर डीजीपी, यूपी को रु० 100 का पुरस्कार दिए जाने की बात कही है।
         नूतन ने पिछले दिनों झाँसी में भाजपा नेता प्रदीप सरावगी द्वारा एक सिपाही पर किये गए हमले तथा कल लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान एक नेता को लखनऊ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ लाठी मारे जाने के दो विडियो के सन्दर्भ में ऐसा कहा। नूतन ने कहा कि झाँसी में सत्ताधारी नेता द्वारा सीधा हमला करने के बाद भी पुलिस चुप रही। एसएसपी झाँसी ने नेता का बचाव किया और दो दिन बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। जिसमे आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके विपरीत कल सपा प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने एक नेता पर अनावश्यक रूप से ताबड़तोड़ लाठियां बरसायीं। नूतन ने इसे दोहरा आचरण बताते हुए कथित वीरता पर डीजीपी को रु० 100 का पुरस्कार भेजा है।