हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने लोकदल की सदस्य्ता ग्रहण की


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 04 दिसम्बर। भाजपा एवं हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। गोरखपुर से युवा भाजपा नेता एडवोेकेट अमित दूबे के साथ सैकडों की तादात में स्थानीय नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में सदस्यता ग्रहण की एवं पूर्वान्चल में रालोद की नीतियों के विस्तार का संकल्प लिया। पार्टी में आये सदस्यों का स्वागत करते हुये राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने चौधरी चरण सिंह की विचारधारा पर प्रकाष डालते हुये आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वान्चल से रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जी के हाथों को मजबूत किया जाएगा साथ ही इस बार अप्रत्याशित परिणाम आयेंगे।
       राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने नवआगन्तुकों का उत्साहवर्धन किसान मसीहा चौ0 चरण सिंह की नीतियों का वर्णन करके किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी उसी मषाल को लेकर देष की सेवा कर रहे हैं जो चौ0 साहब ने प्रज्जवलित की थी। इस अवसर पर व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी मौजूद रहे।
एडवोकेट अमित दुबे ने पार्टी की नीतियों रीतियों में आस्था व्यक्त करते हुये कहा कि अनुपम मिश्रा जिस तरह से पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब रालोद पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी और जयंत चौधरी जी की अगुवाई में किसानों के दुख दर्द दूर होंगे।
शामिल होने वालों में सत्यजीत सिंह, अजय कुमार रस्तोगी, सलिव श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, चैतन्य शर्मा, अंकुर चौहान, सददाम,, चरण प्रताप सिंह, डा0 यषवर्धन, अशोक चौधरी करन सिंह दीपू, अंषू शर्मा, मो0 खतीब, पवन पाण्डेय, मो0 रईस, मनीष कुमार दीक्षित, नसीम, साहिल, राहुल सोनकर आदि लोग प्रमुख थे।