वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/संजय सोनकर
लखनऊ 07 दिसंबर। आज दिनांक 07-12-2020 को विश्वरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेलवे चिकित्सालय बादशाह नगर में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
आज रेलवे चिकित्सालय, बादशाह नगर के प्रांगण में चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर धूप व दीप माल्यार्पण करते हुए उन्हें सहृदय याद किया गया।
इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के समान में अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि -
- रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है।
- ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है।
- औरो को जो मिला है वो मुकद्दर से मिला है।
ज्ञात हो कि भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में संविधान निर्माता बाबा साहब को उनके विचारों एवं आम जनमानस के लिए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए याद किया जाता है।