वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 03 दिसम्बर। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में आज यहां गन्ना संस्थान के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजित की गई।
श्री भूसरेड्डी ने आबकारी विभाग से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध संस्थित विभागीय व अनुशासनिक कार्यवाहियों की प्रकरण वार समीक्षा करते हुए विभिन्न स्तरों पर लम्बित विभागीय मामलों के नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आई.जी.आर.एस. सन्दर्भ (विशेष रूप से डिफाल्टर श्रेणी) का त्वरित निस्तारण किये जाने तथा कोर्ट-केस से संबंधित प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए शीघ्रातिशीघ्र शपथ पत्र दाखिल किये जाने एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक के दौरान श्री भूसरेड्डी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रिकवरी एवं सिक्यूरिटी शुल्क वापसी संबंधी मामलों में शत-प्रतिशत कार्यवाही 31 दिसम्बर,2020 तक पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक सिक्यूरिटी शुल्क वापसी न किये जाने की स्थिति में संबंधित आबकारी निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, उपआबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।- संध्या कुरील
एसीएस भूसरेड्डी ने लम्बित विभागीय मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए