वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 30 दिसम्बर। एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 एवं समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को नव वर्ष-2021 के अवसर पर कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय, भारत सरकार व उ0प्र0शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन्स में निहित निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन कराते हुये व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था, गश्त की प्रभावी/सघन कार्यवाही, सृदृढ़ पुलिस प्रबंध आदि के निर्देश दिये गये।
कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत गृह मंत्रालय, भारत सरकार व उ0प्र0शासन द्वारा जारी एसओपी/गाइड लाइन्स में निहित निर्देशो के अनुरूप नव वर्ष हेतु लोगो को जागरूक किया जाय। नववर्ष दिनांक 31.12.2020 की रात्रि से प्रारम्भ होकर दिनांक 01.01.2021 को देर रात्रि तक मनाया जायेगा। चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध/यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल/चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाते हैं। फलरूवरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाय तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाये जायें, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। अपराधिक/ अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय।
अतः इस अवसर पर होटल, क्लब, मनोरंजन गृह तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अत्यधिक कड़ी सजगता/सतर्कता के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध, गश्त की प्रभावी/सघन कार्यवाही की जाये।