वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 दिसम्बर। एटा में वकील के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आज लखनऊ में वकीलों ने आज हड़ताल कर दी। इनका कहना है की जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा सभी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
आज सुभास चौराहे पर उ0प्र0 बार असोसिएशन, लखनऊ बार असोसिएशन के तमाम वकील हाथों में तख्तियां लिए न्याय की गुहार लगते हुए अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इनका कहना था की जब तक न्याय नहीं मिलेगा हमारा धरना चलता रहेगा। इस धरने में महिला अधिवक्ताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।