अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लखनऊ कांग्रेस ने पद यात्रा का समापन किया


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ 30 दिसम्बर। महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस संदेश पदयात्रा की शुरुआत कैंपल रोड स्थित एग्जान कॉलेज से हुई। पदयात्रा का यासीनगंज मोड़ पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पद यात्रा का समापन किया गया।

      महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि किसान विरोधी तीनों काले कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर एवं सरकारी गौशालाओं में सरकारी उदासीनता, भ्रष्टाचार के चलते खाने-पीने की कमी और समुचित रखरखाव न होने से इस भीषण ठण्ड में गौ माताओं के मरने से बचाने के लिए पदयात्रा निकाली गयी। उन्होने कहाकि प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए चारा-पानी न मिलने से कमजोर, वृद्ध जिन्दा गौ माताओं को जेसीबी से हटाकर फिंकवा रहा है जो बहुत ही दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी गौ माता को बचाने और किसानों को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और करती रहेगी। गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा के तहत आज महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा लखनऊ के लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निकाली गयी।

      पदयात्रा में मुख्य रूप से डॉ शहजाद आलम पश्चिम विधानसभा के प्रभारी रईस अहमद, शोएब चांद, आनंद कुमार गुप्ता, इस्लाम अली, अजय कुमार वर्मा, विकास सक्सेना, सैयद हसन अब्बास, श्री जमाल अहमद, जमाल खान, मो. हारुन, सुरेंद्र सक्सेना, दिनेश दीक्षित, मो. शफीक, मो.इरशाद, मो. शादाब, मो.अकील,मो. फैज, शैलेंद्र दीक्षित, रफीक गाजी, अनस अहमद सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

--------------------------------------------------