वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/संजय सोनकर
लखनऊ 23 दिसम्बर। राजधानी लखनऊ चारबाग स्टेशन 9 नंबर प्लेटफार्म पर रेलवे का ट्रैक पर नहीं मिल रहा यात्रियों को पीने को पानी और वहीं रेलवे ट्रैक पर रात - दिन पानी अंधाधुंध बह कर बर्बाद हो रहा है। आखिर इन सबका जिम्मेदार कौन है? इस तरफ न तो रेलवे के वर्कर्स ध्यान देते है और न ही अधिकारी ध्यान दे रहे है।
देखने वाली बात यह है की पलटफोर्म पर भी नल लगे है लेकिन उनमे जनता के लिए पानी नहीं है।लोग पानी पीने के लिए तरस रहे हैं लेकिन जान सुविधाओ की तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है।