शासन द्वारा लघु सेतुओं के निर्माण हेतु धन स्वीकृत

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

लखनऊ 18 दिसंबर। उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत जनपद अमेठी के 02 लघु सेतुओं के निर्माण कराये जाने हेतु रू0 01 करोड़ 41 लाख 08 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन दोनों लघु सेतुओं के निर्माण कार्यों हेतु रू0 02 करोड़ 42 लाख 18 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-10 द्वारा जारी किया गया है।

जनपद अमेठी में सैठा विशेषरगंज मार्ग के किमी0-12 में क्षतिग्रस्त लघु सेतु के स्थान पर 2 x 3 मी0 आर0सी0सी0 बाॅक्स लघु सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य तथा सैठा विशेषरगंज संग्रामपुर धौरहरा सम्पर्क मार्ग के किमी0-09 में क्षतिग्रस्त 3 x 5.75 मी0 लघु सेतु के स्थान पर 2 x 12.50 मी0 आर0सी0सी0 बाॅक्स लघु सेतु पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य सम्मिलित हैं। 

उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।