केशव मौर्य ने महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा

प्रयागराज 30 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज मीरापुर के ललिता मंदिर पहुंचकर ललिता माई का दर्शन पूजन करने के पश्चात परिसर में आयोजित हर्षवर्धन नगर स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया, तदोपरांत उपस्थित महानुभाव को संबोधित किया।

 उन्होंने अपने संबोधन में कहा की कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं ने पूरी सेवा भावना के साथ लोगों की मदद की है, इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।विशेषकर महिला कोरोना योद्धाओं ने "वसुधैव कुटुम्बकम्" की भावना के साथ आम लोगों व उत्तर प्रदेश  के बाहर से आने वाले लोगों की पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद की ,जो निश्चित ही सराहनीय काम है।

      उप मुख्यमंत्री ने देर शाम चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस, प्रयागराज में जनपद के पार्षदों के साथ बैठक कर उनके क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की ।उन्होने नगरीय क्षेत्रों के विकास कार्यों मे तेजी लाने व आम लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध  कराने में और अधिक तत्परता बरते जाने के निर्देश दिए ।