वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 दिसम्बर। अटल विश्रामालय बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार) का जन्मदिवस मनाया गया । निदेशक डाॅ. राजीव लोचन द्वारा स्वर्गीय अटल जी की कविताएँ एवं उनके द्वारा किये गए जनहित कार्यो पर प्रकाश डाला गया व लोगो में कम्बल बांटे।
इस अवसर पर सीएमएस डाॅ.आर. के. गुप्ता, अधीक्षक हिमांशु चतुर्वेदी, संघ के प्रचारक अवधेश एवं बलरामपुर चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी/चिकित्साधिकारी/ट्रैनिंग फार्मासिस्ट आदि सभी लोग उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।