वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 26 दिसम्बर। कांग्रेस संगठन के प्रति निष्ठा एवं अनवरत पार्टी के कार्यक्रमों, नीतियों के किये जा रहे प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए श्रीमती राशिदा रिजवान को शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ का प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। श्रीमती राशिदा रिजवान से अपेक्षा की गयी है कि आप सौंपे गये दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए कांग्रेस के हाथों को मजबूत बनाने एवं पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को प्रचारित-प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगीं।
श्रीमती राशिदा रिजवान के शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ का प्रवक्ता मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह, सम्पूर्णानन्द आदि वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी है।