आदिवासी बस्ती में बच्चों की शिक्षा के लिए लगाई गई चौपाल

 

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

प्रयागराज 20 दिसम्बर। प्राथमिक विद्यालय बघोलवा आदिवासीबस्ती जसरा प्रयागराज की सेवित बस्ती में शिक्षा के लिए चौपाल लगाई गयी। इस अवसर पर बस्ती की कुछ महिला व पुरुष अभिभावक भी उपस्थित रहे। शिक्षित महिला सुषमा आदिवासी ने बच्चो के शैक्षिक कार्य में सहयोग करने के साथ-साथ बच्चों के अन्य कार्य में भी सहयोग प्रदान किया।

      इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि महिला अभिभावकों की शिक्षा के प्रति जितनी अधिक जागरूकता बढ़ेगी बच्चों को समुचित शिक्षा पाना उतना ही आसान होता जायेगा। वहीं पुरुष अभिभावकों का भी इस शिक्षा चौपाल व जनसंवाद कार्यक्रम में अच्छा सहयोग मिल रहा है जिसके लिए हमारे सभी अभिभावक बधाई के पात्र हैं।शिक्षा चौपाल मे बच्चों को विषयगत शिक्षा के अतिरिक्त अन्य जरूरी बातें वार्तालाप शैली में बताई जाती हैं।जिससे बच्चों में कुछ नया जानने व सीखने की लालसा बढ़ रही है। वही विद्यालय के सहायक अध्यापक मोहम्मद हसीन एवं शिक्षामित्र विजय कुमार यादव के द्वारा कई अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा ऐप डाउनलोड कराया गया जिसका लाभ बच्चों को मिलेगा।