वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अनुदान सं0-55 राजस्व लेखा के विशेष मरम्मत मद के अंतर्गत जनपद एटा व अयोध्या के 10 कार्यों हेतु रू 122.10 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0शासन लोक निर्माण अनुभाग -5 द्वारा जारी कर दिया गया है ।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की प्रायोजना का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में अवश्य पूर्ण कर लिया जाए ,जिससे कास्ट रन ओवर व टाइम रन ओवर की स्थिति उत्पन्न न हो ।