भारतीय नौसेना दिवस पर लीडिंग सीमैन सम्मानित 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/मोहन वर्मा
लखनऊ 05 दिसम्बर। भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर वर्ष 1965 एवं 1971 की जंग के साक्षी रहे और वर्ष 1979 मे ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले भारतीय नौसेना के लीडिंग सीमैन प्रमोद नाथ पाण्डेय को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।



        इस अवसर पर फाइंडिंग एम ग्रुप से मोहन वर्मा, सोमेंद्र बिष्ट, दीपक जैन एवम् सचिन तिवारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करायी। भारतीय नोसेना दिवस के अवसर पर प्रमोद नाथ पाण्डेय से 1971 सेना से जुड़े संस्मरण सुनने का  सौभाग्य प्राप्त हुआ।