बाबा साहेब ने संविधान में सर्व समाज के उत्थान एवं विकास के लिए जगह दी - रूपेश कुमार 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 06 दिसम्बर। आलमबाग बस टर्मिनल पर डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 64 महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको याद करते हुए उनके फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।आलमबाग बस टर्मिनल एआरएम मतीन अहमद और यू.पी.रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने माल्यार्पण करते हुए कहा कि बाबा साहेब के निर्देशन में भारतीय संविधान का निर्माण हुआ। उन्होंने संविधान में सर्व समाज के उत्थान एवं विकास के लिए जगह दी। उनका मानना था कि जब तक देश के एक-एक व्यक्ति का विकास नहीं हो जाता, तब तक देश का विकास संभव नहीं है।
      आलमबाग डिपो के कर्मचारी वसीम सिद्धिकी, शाखा मंत्री शीतल प्रसाद, नूर आलम, रत्नेश कुमार, विनय श्रीवास्तव,ओमप्रकास शर्मा, प्रशांत सिंह, पूनम सिंह ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया।  इस अवसर पर डिपो के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।