वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 06 दिसम्बर। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डा0 अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब समाज के पथ प्रदर्शक है एवं उनका जीवन दर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है। बाबा साहब का जीवन दर्शन पूरे राष्ट्र के लिए अनुकरणीय है। बाबा साहब ने दबे कुचले समाज को बराबरी का हक दिलाया एवं समतामूलक समाज की स्थापना की।
भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे बाबा साहब के सपनो के अनुरुप भारत का नवनिर्माण हो रहा है। दुनिया के सबसे ताकतवर नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र, आत्म निर्भरता की ओर लगातार अग्रसर है।
बाबा साहब का पूरा जीवन ही एक सन्देश है - केशव प्रसाद मौर्य