वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 05 दिसम्बर। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कल झाँसी में एक पुलिसकर्मी को साशय धक्का देने तथा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
अपने ट्विटर हैंडल @amitabhthakur पर जारी विडियो मेसेज तथा डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि वायरल विडियो से साफ़ है कि एक व्यक्ति द्वारा एक पुलिसकर्मी को जानबूझ कर आपराधिक नीयत से धक्का दिया गया, आक्रामक भंगिमा बनाते हुए रास्ता रोका गया और कर्तव्य में बाधा डाली गयी।
झाँसी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर जारी विडियो में बताया कि धक्का दिए गए व्यक्ति एसपी सिटी झाँसी नहीं बल्कि थाना सीपरी बाज़ार, जनपद झाँसी में नियुक्त आरक्षी कौशलेन्द्र हैं। अमिताभ ने कहा कि इससे साफ़ है कि कौशलेन्द्र पर आपराधिक हमला हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी पर साशय हमला करना एक गंभीर आपराधिक कृत्य है। अतः अमिताभ ने तत्काल एफआईआर दर्ज करा कर कठोरतम विधिक कार्यवाही की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर द्वारा झाँसी पुलिसकर्मी हमले में एफआईआर की मांग