मुख्यमंत्री 31 दिसम्बर को भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार का लोकार्पण करेंगे


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ 30 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 31 दिसम्बर, 2020 को जनपद भदोही में नवनिर्मित कारपेट बाजार का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा जनपद भदोही के कारपेट को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्रदान करने के लिए कारपेट बाजार का निर्माण कराया गया है। इसके माध्यम से स्थानीय उद्यमियों तथा कारोबारियों को अपने उत्पादों के विक्रय तथा प्रदर्शन की सुविधा प्राप्त होगी।

     भदोही स्थित कारपेट बाजार परियोजना का क्षेत्रफल लगभग 7.50 एकड़ है। इस परियोजना की लागत 179.47 करोड़ रुपए है। नवनिर्मित कारपेट बाजार में मुख्यतः 02 भवनों-शाॅपिंग मार्ट तथा प्रदर्शनी हाॅल का निर्माण किया गया है। 7000 वर्ग मीटर प्लिन्थ एरिया में निर्मित शाॅपिंग मार्ट 03 मंजिला भवन है, जिसमें 94 दुकानों का प्राविधान किया गया है। शाॅपिंग मार्ट में 02 पैसेन्जर लिफ्ट तथा 02 मैटेरियल लिफ्ट सहित कुल 04 लिफ्ट का प्राविधान किया गया है। भवन में आधुनिक सेण्ट्रल एच0वी0ए0सी0 सिस्टम तथा दुकानों हेतु सेण्ट्रलाइज्ड ए0सी0 की व्यवस्था की गयी है। शाॅपिंग मार्ट में विद्युत कन्ट्रोल के लिए पृथक इलेक्ट्रिकल पैनल स्थापित किया गया है। आग इत्यादि से बचाव के लिए अत्यन्त आधुनिक सिस्टम के माध्यम से फायरफायटिंग तथा अलार्म सिस्टम का प्राविधान किया गया है, जिसमें आग लगने की स्थिति में इस्टिंग्शिन स्वतः पानी की बौछार करने लगता है तथा आग पर काबू पा लिया जाता है।

     प्रदर्शनी हाॅल 3400 वर्ग मीटर प्लिन्थ एरिया में निर्मित है। 02 मंजिला भवन के भूतल एवं प्रथम तल पर प्रदर्शनी हाॅल निर्मित किये गये हैं। प्रदर्शनी हाॅल में 02 पैसेन्जर लिफ्ट तथा सामग्री के लिए 02 लिफ्ट सहित कुल 04 लिफ्ट की व्यवस्था की गयी है। फायरफाइटिंग तथा अलार्म सिस्टम का प्राविधान किया गया है। शाॅपिंग मार्ट तथा प्रदर्शनी हाॅल में पुरुष, महिला तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग टाॅयलेट की सुविधा प्रदान की गयी है।  

---------------------------------------------