कांग्रेस के अनु0जाति विभाग के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

लखनऊ 20 दिसम्बर। अनु0जाति विभाग के मध्य जोन के पदाधिकारियों एवं जिला-शहर अध्यक्षों की प्रथम बैठक आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में मध्य जोन के कार्यवाहक अध्यक्ष तनुज पुनिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अनु0जाति विभाग के प्रान्तीय अध्यक्ष आलोक प्रसाद एवं अ0भा0 अनु0जाति विभाग के कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल मौजूद रहे।

     बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिुयक्त मध्यजोन के कार्यवाहक अध्यक्ष तनुज पुनिया ने सर्वप्रथम संत गाडगे जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह एक समाज सुधारक थे। हमें उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती हमें आगे सफल बना सकती है अतः संगठन तैयार कर चुनाव प्रक्रिया में जुट जाऐं हमें 2022 को लक्ष्य मानकर मेहनत, मशक्कत शुरू कर देनी है। इसके लिए 25 दिसम्बर तक जिलाध्यक्ष नियुक्त हो जाने चाहिए। हर जिले में 100 दलित बाहुल्य गांवों की सूची बनायें। जिला प्रभारियों को हर माह अपने सम्बन्धित जनपद में बैठक करनी है। जिलाध्यक्ष सभी ब्लाकों में एक-एक बैठक करें और दलितों केा अधिक से अधिक संगठन में जोड़ने का काम करें। उन्होने कहा कि 10 से 15 जनवरी तक जिला एवं ब्लाक कमेटियां तैयार करनी हैं। सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि हाथरस की बेटी के लिए आगामी 24 दिसम्बर को अनु0जाति विभाग द्वारा ग्रामीण न्याय स्वाभिमान यात्रा के तहत बाल्मीकि बस्तियों मंे यात्रा निकाली जायेगी।