एसटीएफः 02 अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर पशुओं के साथ गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

गोरखपुऱ 20 दिसम्बर। दिनाॅंकः 19-12-2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय गौ-तस्करी करने वाले करने वाले अभियुक्त सलमान व मोजा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 राशि गोवंशीय (27 अदद बैल व एक अदद गाय) तथा तस्करी में प्रयुक्त एक अदद ट्रक कन्टेनर बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- सलमान पुत्र नफीस निवासी व थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर।

2- मोजा बंजारा पुत्र सलीम बंजारा निवासी-हैमफलटाडा थाना मैगलगंज, जनपद लखीमपुर खीरी।

बरामदगीः

1- 28 अद्द गोवंशीय (27 बैल 01 गाय) 

2-    03 अदद मोबाइल फोन 

3- 1360 रूपया नगद

4- एक अद्द ट्रक कन्टेनर यू0पी0 12 एटी 7040

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हो रही थी कि उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से गोरखपुर कुशीनगर के रास्ते बिहार प्रदेश तक गोवंशीय पशुओं की  व्यापक मात्रा में तस्करी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाइयों एवं टीमों को सूचना हुई कि  लखनऊ से इश्तेहार गौ-तस्करी के पूरे गिरोह का संचालन कर रहा है व गोवंशों के ट्रकों का लखनऊ से बिहार तक सुरक्षित पहुचाने के लिये वह स्वयं अथवा अपने गिरोह के सदस्यों से ट्रक में या उसके आगे पीछे अन्य वाहन से चलते हुये बिहार तक जाता है। उक्त गिरोह के सदस्यों पर कार्यवाही हेेतु मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 19.12.2020 को एस0टी0एफ0 फील्ड ईकाई गोरखपुर कार्यालय में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोवंशीय पशुओं से लदी हुई एक ट्रक लखनऊ से चलकर गोरखपुर से कुशीनगर होते हुये कटने के लिये बिहार ले जाइ जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ ने ट्रक कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर कन्टेनर चालक ने कन्टेर पुलिस की तरफ भगाकर भागने का प्रयास किया गया, जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा अपनी सरकारी वाहनो से ट्रक का पीछा किया, कोनी तिराहे के पास अन्य वाहनो के सामने पड़ जाने के कारण ट्रक आगे नहीं बढ सका तब तक सरकारी वाहनों से सरकारी वाहनों को ट्रक के आगे खडा कर ट्रक को सडक के किनारे लगवाकर एवं आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपरोक्त गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की गयी।

पकड़े गये अभियुक्तों से अलग-2 एव एक साथ पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग इश्तेखार के लिये काम करते हैं। इश्तेखार ने ही इस ट्रक पर लखनऊ से गोवंश पशुओं को लदवाया था। अनवर निवासी कचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया हम लोगों से हाटा के आस पास सम्र्पक करके और हम लोग इस गोवंशीय पशुओं से लदी ट्रक को इश्तेखार के कहने के अनुसार अनवर के साथ बिहार प्रदेश के गोपालगंज में करबला के पास पहुचाना था। रास्ते में पड़ने वाले चेक पोस्टो पर किसी ना किसी माध्यम से सेटिंग कर ट्रक को आगे बढाते रहते है। सेटिंग न होने की दशा में यदि कोई पुलिस वाला ट्रक को रोकने का प्रयास करता है तो पुलिस वालों पर ट्रक चढाकर भागने का प्रयास करते है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली खोराबार जनपद गोरखपुऱ पर दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-832/2020 धारा-307 भा0द0वि0 व 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु कु्ररता अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। गोवंशीय पशुओं का उचित निस्तारण हेतु कान्हा उपवन फलमण्डी गोरखपुर कों चैकी प्रभारी द्वारा सुपुर्द किया गया।