एसटीएफ : उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह गिरफ्तार

 वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 

प्रयागराज़ 19 दिसंबर। दिनाॅंक-19.12.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई, प्रयागराज को उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुरूषों व महिलाओं के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरूष) तथा आरक्षी घुडसवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 05 सक्रिय सदस्यों व 03 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- मान सिंह यादव पुत्र दीनानाथ यादव, निवासी ग्राम आनापुर, पो0आनापुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज। 

2- विकास पटेल पुत्र राम आसरे, निवासी ग्राम धमहापुर, पो0 लोहता बाजार, थाना लोहता, जनपद वाराणसी।

3- दिलीप कुमार पुत्र मुरली लाल, निवासी ग्राम किराॅव, पो0 किराॅव, थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज।

4- मंगल यादव पुत्र रामजस यादव, निवासी ग्राम किराॅव, पो0किराॅव, थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज।

5- शिव कुमार पुत्र छोटे लाल, निवासी ग्राम किराॅव, पो0 किराॅव, थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज।

6- सत्यम पटेल पुत्र शिव गोविन्द पटेल, निवासी ग्राम जगदीशपुर मेदी, थाना सोराॅव, जनपद प्रयागराज। (अभ्यर्थी)

7- महेश कुमार पुत्र अमृत लाल, निवासी भौंका, पो0 मऊआइमा, थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज। (अभ्यर्थी)

8- राजगब्बर पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम सैदहा, पो0सोराॅव, थाना सोराॅव, जनपद प्रयागराज। (अभ्यर्थी)

बरामदगीः-

1. परीक्षा से सम्बन्धित 05 अदद अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (1.सत्यम पटेल, 2. महेश कुमार, 3. राज गब्बर, 4. लाल बहादुर, 5 रमाकान्त यादव)।

2. 22 अदद विभिन्न अभ्यर्थियों के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र।

3. 05 अदद विभिन्न बैंकों के चेक (कुल 28 लाख रूपये मूल्य के)।

4. 10 अदद मोबाइल फोन।

5. 06 अदद भारत निर्वाचन कार्ड।

6. 07 अदद ए0टी0एम0 कार्ड।

7. 04 अदद आधार कार्ड।

8. 04 अदद पैन कार्ड।

9. 04 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स।

10. 02 अदद चेक बुक।

11. 01 अदद पास बुक (बडौदा उ0प्र0ग्रामीण बैंक)

12. 01 अदद चार पहिया वाहन टावेरा नम्बर-यू0पी0-16-सीटी-5550।

13. नकद रूपये 2,70,400 (दो लाख सत्तर हजार चार सौ रूपये)।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक 

वाल्मीकि चैराहा, थाना क्षेत्र सिविल लाइन, प्रयागराज़, दिनांक-18.12.2020

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा दि0 19-12-2020 व 20-12-2020 को पुरूषों एवं महिलाओं के लिए जेल वार्डर, फायरमैन तथा आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 के अन्तर्गत दो पालियों में आफलाइन लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर धनउगाही का प्रयास करने और प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एस0टी0एफ0 ने एक बारगी दबिश देकर 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

अभियुक्तगणों ने विस्तृत पूछताछ पर बताया कि हम लोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धन लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने का कार्य करते हंै। हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो अभ्यर्थियों से सम्पर्क कर उन्हें परीक्षाओं में नकल कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 05 से 07 लाख रूपये तक लेता है। 50 हजार रूपये से लेकर 01 लाख रूपये एडवान्स के रूप में लिया जाता है तथा शेष रकम नियुक्ति होने के उपरान्त ली जाती है। शेष रकम प्राप्त करने के लिए हम लोग अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक अंक पत्र, प्रमाण पत्र व अग्रिम चेक आदि अपने पास रख लेते हंै। पूछताछ पर यह भी बताया कि अभ्यर्थियों से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर सेटिंग करके साल्वरों के माध्यम से नकल कराकर पास कराने का कार्य किया जाता है। उक्त परीक्षा के सम्बन्ध में हम लोगों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाने के बाद परीक्षा पुलिस से सम्बन्धित होने के कारण हमें भगा दिया गया किन्तु सी0एम0जी0 इण्टर कालेज, लोढान, शिवपुर, वाराणसी पर सोनू यादव नामक व्यक्ति द्वारा मध्यस्थता कर नकल कराने का भरोसा दिया गया था। पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि यह लोग प्रयागराज वापस आकर अन्य विद्यालयों में भी नकल कराने हेतु सेटिंग का प्रयास कर रहे थे और आज रात ही पुनः वाराणसी जाने वाले थे कि उसी समय इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार तीनों अभ्यर्थियों द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग ने जेल वार्डर परीक्षा में नकल कराकर पास कराने हेतु एडवान्स रकम व अपने मूल शैक्षणिक अंकपत्र, प्रमाण पत्र व चेक आदि मानसिंह, दिलीप कुमार व विकास पटेल आदि को दिए थे। शेष तय रकम नियुक्ति होने के बाद हम लोग देते तब हमारे शैक्षणिक मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र व चेक आदि वापस कर दिए जाते। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मानसिंह जनपद एटा में जनपद न्यायालय में कोर्ट नं0-23 में क्लर्क के पद पर तैनात है तथा अभियुक्त मंगल यादव जनपद न्यायालय वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहाँ तदर्थ रूप से क्लर्क पर नियुक्त है। दोनांे ने बताया कि वे ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों को थाना सिविल लाइन, जनपद प्रयागराज में दाखिल करके मु0अ0सं0-811/2020 धारा-419/420/120बी/3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।