वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 20 नवंबर। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है ।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि भारत में सूर्योपासना ऋग वैदिक काल से ही होती आ रही है। सृष्टि और पालन शक्ति के कारण सूर्य की उपासना सभ्यता के विकास के साथ विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग रूप में प्रारम्भ हो गयी सर्व-प्रथम देवता के रूप में सूर्य की वन्दना का उल्लेख ऋगवेद में ही मिलता है।
श्री दीक्षित ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर समूचे जगत के साथ ही समस्त जनमानस के सुख-समृद्धि व दीर्घायु होने की कामना की है।
विधान सभा अध्यक्ष ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी