वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 19 नवंबर। उ0प्र0 शासन द्वारा विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलप्मेन्ट परियोजना के अन्तर्गत स्वीकृत 04 चालू कार्यों पर रू0 59 करोड़ 50 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी किया गया है। वहीँ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। प्रायोजना का निर्माण ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
इन 04 परियोजनाओं के तहत विश्व बैंक खण्ड झांसी द्वारा हमीरपुर-राठ गुरसरायं झांसी मार्ग (प्रथम पैकेज) के कराये जा रहे उच्चीकरण कार्य के लिये 20 करोड़ तथा हमीरपुर-राठ गुरसरायं झांसी मार्ग (तृतीय पैकेज) के उच्चीकरण कार्य के लिये 4 करोड़ 50 लाख, निर्माण खण्ड-3 विश्व बैंक, सीतापुर द्वारा गोला-शाहजहांपुर मार्ग के कराये जा रहे उच्चीकरण कार्य के लिये 15 करोड़ और विश्व वैंक खण्ड, मुरादाबाद द्वारा बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग के उच्चीकरण कार्य के लिये रू0 20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन चारों परियोजनाओं पर अब तक रू0 726 करोड़ 36 लाख 42 हजार की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है। इन परियोजनाओं की कुल स्वीकृत लागत रू0 1412 करोड़ 7 लाख 79 हजार है।
शासन द्वारा उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों हेतु 59.50 करोड़ अवमुक्त