सरकार ने 9477.38 मीट्रिक टन से अधिक मक्का खरीद किया 

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 नवंबर। राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत अब तक 9477.38 मीट्रिक टन से अधिक मक्का खरीद हुई है। इस योजना से 2184 किसान लाभान्वित हुए हैं। किसानों को करीब 1302.15 लाख रूपये का भुगतान किया गया है।
      खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 704.30 मक्का खरीद हुई है।  मक्का खरीद हेतु 108 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें से 79 केन्द्रों में खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत एक लाख मीट्रिक टन मक्का खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 9.48 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है।- सरिता वर्मा