संयुक्त चिकित्सालयों में हीमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए भवन निर्माण हेतु 804.44 लाख की  मंजूरी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 नवंबर। प्रदेश के चैदह जनपदों के जिला पुरूष/महिला एवं संयुक्त चिकित्सालयों में हीमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना के लिए भवन निर्माण हेतु शासन ने रू0 804.44 लाख धनराशि को मंजूरी दे दी है। शासन ने निर्माण लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का आदेश जारी करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 402.22 लाख रूपये धनराशि अवमुक्त किये जाने की मंजूरी भी दे दी है।
  शासन की मंजूरी के अनुसार जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, चंदौली, चित्रकूट, संतकबीरनगर, कासगंज, महराजगंज, कन्नौज तथा जिला चिकित्सालय फतेहपुर, सीतापुर, पीलीभीत, लखीमपुर कुल चैदह चिकित्सालयों में हीमो डायलिसिस यूनिट की स्थापना हेतु भवन निर्माण किया जाना है। प्रथम किश्त मंे जनपदवार निर्माण लागत हेतु धनराशि को मंजूरी दी गयी है।- डा0 सीमा गुप्ता