पुलिस कमिश्नर ठाकुर ने आते ही थानों पर कड़ाई चालू की 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 23 नवम्बर। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर ने देर रात थाना विभूतिखंड का औचक निरीक्षण किया। मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए तमाम अभिलेखों का साथ ही परिसर की साफ सफाई, महिला हेल्प डेस्क, शिकायती प्रार्थना पत्र, विवेचना व जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के सम्बंध में समीक्षा करते हुए बेहतर पुलिसिंग हेतु दिशा-निर्देश दिए।
         थाने की उच्च कोटि व बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को तथा थाने के बाहर साफ-सफाई, बैरिकों की साफ सफाई व कूड़ा दान रखने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा थाने पर रखे प्रमुख थाना अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, मालखाना, त्यौहार रजिस्टर सहित को गहनता से चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक कड़े दिशा निर्देश दिये गए। शिकायती प्रार्थना पत्र जनसुनवाई,आई0जी0आर0एस0, सी0एम0 हेल्पलाइन पर विशेष जोर देते देते हुए सम्बंधित को निर्देशित किया गया। थाने पर रखे अभिलेखों का अपराध नियंत्रण में कैसे प्रयोग होना है, इसके लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये। अवैध शराब बेचने व बनाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिए।
          पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा संबंधित को रिमांड व जमानत रजिस्टर को अपडेट करते हुए, S.R केस /गैंग रजिस्टर में पंजीकृत अपराधियों की क्रिया-कलापों को जांचकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। महोदय द्वारा थाना कार्यालय के कार्य वितरण को भी चेक किया गया एवं कार्य वितरण के आधार पर उनके अभिलेखों को थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
महोदय द्वारा महिलाओं एवं  बालकों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना कर्मियो को पूर्ण संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान डीसीपी पूर्वी, थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।