प्रदेश सरकार ने चित्रकूट स्थित हवाई पट्टी को नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 नवंबर। उत्तर प्रदेश सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अन्तर्गत चयनित चित्रकूट स्थित हवाई पट्टी को नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने हेतु हवाई पट्टी पर विद्युत संयोजन उपलब्ध कराये जाने के लिये 2,89,93,012 रू0 (दो करोड़ नवासी लाख तिरानबे हजार बारह रूपये) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में 13 नवंबर को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
        इस संबंध में यह भी निर्देशित किया गया है कि निदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि धनराशि का उपयोग उसी प्रयोजन के लिए किया जायेगा, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की गयी है। इसके अलावा प्रस्तावित धनराशि को आहरित कर किसी बैंक खाते में नहीं रखा जायेगा। अवमुक्त धनराशि का आहरण एवं व्यय आवश्यकतानुसार एवं नियमनासुार किया जायेगा।