पराली जलाई तो प्रधान भी होगा जिम्मेदार

- एक गोष्ठी के दौरान सीडीओ ने किया ग्रामीण किसानों को जागरूक
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी 
रायबरेली 27 नवम्बर। मुख्यविकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने पूरेभीखी मजरे बहाई गांव में एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में सीडीओ ने किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक किया। ज्ञात हो कि पूरेभीखी गांव प्रा. विद्यालय में जहां गोष्ठी का आयोजन किया गया था वहीं कुछ दूर स्थित पराली एकत्र करने को लेकर बनाए गए गड्ढ़े का निरीक्षण भी किया। सीडीओ ने गड्ढ़ा छोटा देख नाराजगी जताई और कहा कि बड़े किसानों से सम्पर्क कर उनके पास जरूरत से अधिक पराली होने पर खुदवाए गए गड्ढ़ो में जमा करने के लिए जागरूक किया जाए।उन्होंने कहा कि जिले भर में 38 पराली जाने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब अगर कहीं गांव में पराली जलाने की घटना होती है तो पराली जलाने वाले पर तो कार्रवाही होगी ही उस ग्राम सभा के प्रधान पर भी कार्रवाही की जाएगी। उसे आगामी चुनाव में एनओसी नही दी जाएगी। सीडीओ ने कहा कि गड्ढ़ो में जमा होने वाली पराली को निकट की गौशालाओं में पहुचाया जाए।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी केके सिंह, एडीओ पंचायत रमेश मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।