मुख्यमंत्री कानपुर नगर में बच्ची की हत्या पर अपराधियों के विरुद्ध हुए कठोर, केशव ने दी चेतावनी  


- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री 
वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ १५ नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर नगर के कोतवाली घाटमपुर क्षेत्र में एक बच्ची की हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।



       मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी। साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस को ताकीद करते हुए कहा की मामले की तह तक जाएं और दोषियों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई करे। 



      ज्ञात हो की घटना कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव की है। गांव निवासी करन संखवार की छह वर्षीय बेटी पटाखा लेने के लिए घर से निकली थी। लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं लौटी। घरवालों की उसकी चिंता हुई तो वो पड़ोसियों को साथ लेकर उसकी खोजबीन की। बाद में पता चला कि २ लड़कों ने अपनी ही बिरादरी की 6 साल की बच्ची को चिप्स दिलाने के बहाने घर के बाहर ले गए थे, जहाँ उन्होंने बच्ची के साथ गलत काम का प्रयास किया। लेकिन नाकाम होने पर उन लोगों ने बड़ी ही बेरहमी से बच्ची की हत्या कर दी। यहाँ तक की उसके दोनों फेफड़े भी निकल ले गए। जानकारी पर ज्ञात हुआ की कि शरीर के कई अंग भी गायब है। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में भी हत्या हो सकती है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। 
    डीआईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी और पीड़ित दोनों एक  समाज के है।