कमलेश यादव ने कैंसर को जीता तो कोरोना से हार गये 

- पूर्व विधायक रामनरेश यादव के बड़े भाई का निधन, दी गयी श्रद्धाँजलि 


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एस के सोनी 
रायबरेली 27 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामनरेश यादव के बड़े भाई कमलेश यादव के निधन पर श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए एम.एल.सी. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वे कैंसर से जीत गये, लेकिन कोरोना से हार गये। 15 वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी होने पर मुम्बई साथ लेकर वे स्वयं भी गये थे, तब ठीक हो गये थे, लेकिन कोरोना से हार गये। श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व विधायक गजाधर सिंह ने कहा कि कमलेश यादव एक सफल व्यापारी थे, अपनी मेहनत से जिले में एक मुकाम हासिल किया था।  जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी,  कांग्रेस नेता विनय द्विवेदी, सपा पूर्व अध्यक्ष राम बहादुर यादव, व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।
      इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, शशि यादव, इं. विजय रस्तोगी, राजप्रकाश दारा, पूर्व प्रमुख कौशलेन्द्र सिंह, राम जियावन यादव, जय सिंह यादव, शशि यादव आदि लोग उपस्थित थे।  श्रद्धाँजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा।उल्लेखनीय है कि 25 नवम्बर को लखनऊ के एक चिकित्सालय में उनका निधन हो गया था।