एसटीएफः अन्तर्राज्यीय स्तर के मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 750 किलो माल बरामद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
भदोही 14 नवंबर।आज दिनाॅंकः 14-11-2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 05 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 750 किलोग्राम (अनुमानित मूल्य लगभग 1 करोड़ पचास लाख रूपये) मादक पदार्थ (गाॅजा) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- सुरेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 मेवा लाल जायसवाल नि0 ग्राम मिर्जापुर चैहारी रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़। (मुख्य तस्कर)
2- भीम प्रसाद गुप्ता उर्फ भूषण शाहू पुत्र वासुदेव शाहू नि0 ग्राम वेद व्यास, जिला सुन्दरगढ़, उडीसा प्रदेश। (मुख्य तस्कर)
3- हरेन्द्र कुमार पाल पुत्र शिवबचन पाल नि0 ग्राम बेलहारी, पोस्ट बम्भौर, थाना महोनिया जनपद भभुवा, बिहार (मीडीएटर)
4- राजेश पाल उर्फ सोनू पुत्र द्वारिका पाल नि0 खदाब पोस्ट खुदरू, थाना दिनारा, जनपद रोहतास, बिहार (ड्राईवर)
5- धीरज कुमार पुत्र केवल सिंह नि0 ग्राम मघेपुर, थाना खुदवा जनपद औरंगाबाद, बिहार। (ड्राईवर)
गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल बरामदगीः-
1- 750 किलाग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 1 करोड़ पचास लाख रूपये
2-  एक अदद टाटा-1109 इएक्स नं0 यू0पी0 72-एटी-7706
3- एक अदद महिन्द्र जायलो नं0 डीएल-3सी-बीएम-0552
4- 07 अदद मोबाइल फोन,
5- 03 अदद आधार कार्ड,
6- 02 अदद डी0एल0
7- 03 अदद ए0टी0एम0 कार्ड,
8- 03 अदद निर्वाचन कार्ड,
9- एक अदद पैन कार्ड,
10- एक अदद सफेद धातू की चेन,
11- एक अदद सफेद धामू की अंगूठी,
12- रू0 3700/- नगद।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः-
दिनांक 14-11-2020 समय 07ः00 बजे प्रातः, नेतानगर रेलवे फाटक के पास थानाक्षेत्र सुरियावंा, जनपद भदोही।


 विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैघ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी, जिनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 
 अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि आन्ध्र प्रदेश से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर सुरियांवा के रास्ते प्रतापगढ़ आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक श्री पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षीगण आलोक पाण्डेय, सूरज कुमार, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, राघवेन्द्र तिवारी, कृष्ण गिरी व कमाण्डो रामबली गिरी की एक टीम गठित कर थाना सुरियांवा जनपद भदोही की पुलिस को साथ लेकर कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद भदोही के सुरियांवा थाना क्षेत्रन्तर्गत पहुॅचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से समय 07ः00 बजे प्रातः उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, भीम प्रसाद गुप्ता उर्फ भूषण शाहू एवं हरेन्द्र कुमार पाल ने संयुक्त पूछताछ पर बताया कि वह आन्ध्र प्रदेश से अवैध गांजा खरीद कर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में ऊँचे दामों में बेचते है। वह यह कार्य काफी दिनों से कर रहे हैं। ऊँचे दाम मिलने की लालच में वह यह कार्य करते रहते हैं। 
     गिरफ्तार चालकों ने पूछताछ पर बताया कि वह यह माल आन्ध्र प्रदेश से लाकर उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में सुरेन्द्र कुमार जायसवाल व भीम प्रसाद गुप्ता उर्फ भूषण शाहू के कहने पर लाते हैं। उन्हें प्रति चक्कर 50,000/- से 75,000/- मिलता है, जिसकी लालच में वह यह कार्य करते है। इस बार आन्ध्र प्रदेश से माल लेकर प्रतापगढ़ जाने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। बरामद अवैध गाॅजे तथा ट्रक को थाना सुरियांवा जनपद भदोही में दाखिल कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 284/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।