- शादी के बाद पति निकला पागल, जेठ व साथी ने की जबरदस्ती, एक माह से जांच में जुटी रही मिल एरिया पुलिस, समझौते का बनाती रही दबाव।
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/ एसके सोनी
रायबरेली 24 नवम्बर। जनपद में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में बाढ़ सी आ गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर हर थाने में महिला सुरक्षा डेस्क जरूर बनवा दिए गए हैं लेकिन आज भी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के मुकदमे दर्ज करवाने के लिए महीनों थाने के चक्कर काटने पड़ते है। ऐसी ही एक घटना में एक पीड़ित विवाहित महिला लगातार मिलएरिया थाना फिर एसपी सहित महिला थाने के चक्कर काटने के बाद कल एसपी के आदेश पर 25 दिन बाद अ.स 0406 के तहत धारा 376डी व 323/504/506 मुकदमा दर्ज़ करवा पाई।
मामला क्षेत्र के ताजपुर का है जहां फुरसतगंज की एक महिला की शादी अप्रैल2019 में ताजपुर के विजय से हुई थी, शादी बाद पता चला कि पति पागल है। इलाज के आश्वासन पर महिला घर रुकी रही पीड़िता का आरोप है कि शादी बाद से ही जेठ उदयराज व दीपक उस पर बुरी नजर रखते थे। वही एक दिन पीड़िता को अकेली पाकर उदयराज व दीपक ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया, साथ ही किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब यह बात उसने जेठानी से बताई तो उसने भी कह दिया कि जैसा चलता है वैसा चलने दो। पीड़िता ने पूरी बात परिजनों से बताई। जिसके बाद परिजनों के साथ 29 अक्टूबर को पीड़िता मिल एरिया थाने पहुँची। जहा उसे मुकदमा दर्ज करने और जल्द ही पीड़ित का मेडिकल कराने का आश्वासन देकर 4-5 दिन से दौड़ाया गया। पीड़ित महिला थाने पहुंची, फिर वहां के बाद दोबारा एसपी के आदेश पर 25 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पीड़ित को क्या न्याय मिलता है यह तो समय तय करेगा।
एसपी के आदेश पर 25 दिन बाद दर्ज हुआ गैंगरेप का मुकदमा