वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 नवंबर। प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम तथा दीपावली पर्व पर शराब की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रदेश में दिनांक 06 नवम्बर से 15 नवम्बर 2020 तक 10 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रदेश में कुल 2,297 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 55,955 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 5,67,254 कि0ग्रा0 लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 782 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 23 वाहनों को जब्त किया गया।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया गया कि इस दौरान जनपद फतेहपुर में देशी शराब दुकान चांदपुर में 131 पौवा देशी शराब, 01 ली0 अवैध शराब, 100 मि0ली0 कैरामल व नकली क्यू.आर. कोड बरामद किया गया। इस कार्यवाही में देशी शराब दुकान के अनुज्ञापी सहित कुल 03 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जनपद पीलीभीत में 95 ली0 नकली शराब, नकली ढ़क्कन, नकली क्यू.आर. कोड व नकली कलर बरामद करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि जनपद झांसी में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 339 ली0 अवैध कच्ची शराब व 5000 किलोग्राम लहन तथा 04 मोटर साइकिल बरामद करते हुए कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद रामपुर में दबिश के दौरान 08 पेटी मैकडावल नं0 1, 08 पौवा अवैध शराब, 60 खाली पौव्वा, 6000 अदद् ढ़क्कन, 80 ली0 कच्ची शराब व एक इस्टर कार के साथ 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में हिजारसी कालोनी में एक मकान में दबिश देकर 14 पेटियों में हरियाणा राज्य निर्मित कुल 695 पौव्वे अवैध देशी शराब बरामद किया गया गया तथा 01 व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया। जनपद मिर्जापुर में ई0आई0बी0 एवं जनपदीय स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम राम सरोवर में दबिश देकर एक प्लास्टिक के ड्रम में 200 ली0 अवैध स्प्रिट तथा 10 पेटियों में कुल 450 पौव्वे नकली अवैध शराबए 780 नकली रैपर, 500 खाली शीशी, 3200 ढ़क्कन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना चुनार कोतवाली में एफ0आई0आर दर्ज कराया गया। जनपद मेरठ में सिसौली बाजार से 28 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया तथा 02 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया। इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माणए बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु समय.समय पर निरन्तर प्रवर्तन अभियान चलाया जाता रहेगा।- संध्या कुरील
दीपावली पर शराब की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रदेश में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया