चौक पुलिस ने उठाए जे0ई0 की भूमिका पर सवाल

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 नवंबर। चौक में 9 महीने के भीतर दूसरा बड़ा हादसा, "दोषी कौन"?
     ज्ञात हो की 8 फरवरी को चौक सर्राफा में लोकेश और पंकज अग्रवाल द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण के दौरान डबल बेसमेंट की दीवार ढहने से तीन मज़दूर घायल हो गए थे। दो बार सील होने के बावजूद "रिटेनिंगवॉल" बनाने के नाम पर बना लिया गया गगनचुंबी कांपलेक्स। बताया जाता है की बिल्डर काफी रसूखदार है, जिसके कारण एलडीए के अधिकारी भी काफी बेबस नज़र आते है। शहर का प्रतिष्ठित आनंदी वाटर पार्क भी इन्ही लोगो का है। 
      दूसरी तरफ यहीयागंज में भी बिल्डर अनीस द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्य के दौरान पड़ोसी की दीवार ढहने के बाद एलडीए अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
     लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के संबंध में त्यौहार के दिन सीलिंग की कार्रवाई निर्धारित करने पर चौक पुलिस ने जेई की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए है। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों को पत्र भी लिखा है ।