अपना दल के सुरेन्द्र शर्मा शिव सेना में शामिल  


वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 नवंबर। अपना दल के नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने शिव सेना पार्टी से प्रभावित होकर राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिह के समक्ष अपनें दर्जनों समर्थको के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। 
      विश्वजीत सिंह, सचिव शिवसेना ने बताया कि इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा ने बाला साहेब के सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुचाने का संकल्प लिया। उक्त सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में राज्य प्रमुख ठा0 अनिल सिंह ने उ0 प्र0 की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानूून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। आये दिन लूट, बलात्कार जैसी घटनाए आम हो चुकी है 
इस अवसर पर विश्वजीत सिंह, दुर्गेश विष्वकर्मा, रघुवीर यादव, प्रशांत सिंह, फुरखान खान आदि मौजूद थे।