अखिलेश यादव ने वीरांगना ऊदा देवी पासी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की



वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
 लखनऊ 16 नवंबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनकी शहादत पर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
     उन्होंने कहा कि पासी वीरांगना ऊदा देवी ने लखनऊ में सिकन्दरबाग इलाके में एक पेड़ पर चढ़कर दो दर्जन से ज्यादा अंग्रेज सिपाहियों को मौत के घाट उतार दिया था। अंततः 16 नवम्बर 1857 की तारीख में उन्हें भी शहीद कर दिया गया था। अखिलेश यादव ने कहा कि पासी समाज की वीरांगना ऊदा देवी ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी वीरता से भूमिगत अंग्रेज काल्विन कैम्बेल ने हैट उतार कर शहीद ऊदा देवी को सलाम किया था।
      इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती सुशीला सरोज तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।