वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 नवंबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव के चाचा रामराज श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है और उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
रामराज श्रीवास्तव का निधन 16 नवम्बर 2020 को सुल्तानपुर में हृदयगति रूकने से हो गया। वह 65 वर्ष के थे।
अखिलेश यादव ने समाजवादी छात्र सभा के दीपू श्रीवास्तव के चाचा रामराज श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया