वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शुभकामना संदेश में कहा है कि असंख्य ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों की असीम कुर्बानियों के बाद हम सभी को आजादी मिली है। हम सभी को इस मौके पर देश की एकता-अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अजय कुमार लल्लू ने देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई