वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 अगस्त। प्रदेश के वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में गठित मंथन उप समिति की आज यहां योजना भवन में बैठक हुई। इस दौरान समिति के सदस्य एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी उपस्थित थे।
समिति द्वारा मंथन कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों यथा आर्थिक क्रियाकलापों को बढ़ाने हेतु आधारभूत अवसंरचना का विकास, इज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिए जाने, कृषि एवं संवर्गीय क्षेत्रों के लिए सतत विकास का दृष्टिकोण, सर्वांगीण विकास हेतु कानून व्यवस्था में सुधार के उपाय, मानव विकास संकेतको विशेषकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करना तथा नगरीय क्षेत्रों का विकास जैसे बिंदुओं पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग, ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, सिंचाई आदि सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण समिति के समक्ष रखा। श्री खन्ना ने कहा कि मंथन कार्यक्रम में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सघन अभियान चलाने की जरूरत है।स्वच्छता अभियान का एक स्वरूप एवं लक्ष्य तय कर इस दिशा में नियमित कार्य किया जाए। -जयेन्द्र सिंह
सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित मंथन उप समिति की बैठक हुई