वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 07 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्राविधानित 24 अरब रुपए में से माह जुलाई, 2020 के वेतन हेतु 1,58,23,75,238 (01 अरब 58 करोड़ 23 लाख 75 हजार 238) रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में 30 जुलाई, 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश के अनुसार अनुदान की धनराशि महाविद्यालय की वास्तविक आवश्यकता का आकलन करके ही आहरित की जायेगी और कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के पूर्व प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कर लिया जायेगा कि पदधारक विधिवत चयनित एवं नियुक्त हो तथा सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदित हो। उपयुक्त मानकों की पूर्ति न किये जाने पर महाविद्यालय को उस सीमा तक अनुदान स्वीकृत नहीं किया जायेगा। - अभिषेक सिंह
सरकार ने सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों को डेढ़ अरब की सहायता प्रदान की