प्रभु राम मेरे भी हैं -सुनील सिंह’


वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ 4 अगस्त। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जब खुद सरकार लोगों से सोसल डिस्टेंसिंग के पालन करने का बार बार आग्रह कर रही है, लोगों के मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालान काटे जा रहे है। वही अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का आयोजन किया जा रहा है।  क्या ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सकेंगे ?


      लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहां की  जहा तक मै समझता हु ऐसे में कितनी भी कोशिश कर ले लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं होगा। अगर ऐसा होता तो ३ अगस्त को अयोद्या के जिलाधिकारी चिंतित नजर ना आते। आज इस प्रकरण पर कोई भी राजतिनिक दल ’सपा’, ’बसपा’, ’कॉन्ग्रेस’ सामने आकर ये नहीं कह रहा है कि देश के प्रधान मंत्री इस समय मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को करके गलत कर रहे है।  क्यूकी जिस भी राजनितिक दल ने ऐसा कहा वो श्री राम विरोधी माना जाएगा। ऐसे में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह बराबर इस बात का विरोध कर रह है कि इस कोरोना काल को देखते हुए प्रधान मंत्री को ऐसे कार्यक्रम का आयोजन नहीं करवाना चाहिए’। सुनील सिंह ने कहा कि मै मंदिर बनने का विरोध नहीं कर रहा हु क्यूकि प्रभु श्री राम मेरे भी है , इस हिन्दुस्तान के है।