वेब वार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा/एसके सोनी
रायबरेली 12 अगस्त। अभी तक आपने पतियों द्वारा अपनी पत्नियों की पिटाई व उनका उत्पीडन कि घटनाएं तो बहुत सुनी होगी लेकिन आज यूपी के रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के एक गांवमें एक पत्नी ने ही अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। पति के बचाव करने पर चाकू उसके हाथ मे लगा और जख्म बन गया। जैसे ही ये मामला गकनव में फैला लोगो की चर्चा का केंद्र बन गया।घायल पति ने बताया कि पत्नी को चाय बनाने को बोला था इसी से नाराज होकर उसमें हमला कर दिया।
दरअसल मामला जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदमापुर गांव का है। यहा का निवासी राजेन्द्र रोजी रोटी कमाने के लिए चंडीगढ़ में मेहनत मजदूरी करता था और साथ मे अपने परिवार को भी रखता था। उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके ही छोटे भाई से हो गया। जिसके चलते उसकी पत्नी ने उस पर हमला किया। जाना बचाने के लिए वो अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर गांव आ गया। आज शाम जब उसने अपनी पत्नी को चाय बनाने को बोला तो पहले से ही खार खाये पत्नी ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया।राजेन्द्र ने अपने को बचाने की कोशिश की तो चाकू उसके हाथ व सीने पर लग गया जिससे खून बहने लगा। राजेन्द्र की हालत देख हमलावर पत्नी वंहा से गायब हो गई। शोर सुनकर राजेन्द्र के परिजन दौड़े। सभी के साथ पीड़ित अपनी शिकायत करने के गदागंज थाने पहुचा और मामले की तहरीर दी।
पत्नी ने पति पर चाकू से बोला हमला, छोटे भाई से अवैध सम्बन्धों का आरोप