लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने थाना आशियाना के पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा


लखनऊ 15 अगस्त। आज दिनांक 15-8-2020 को थाना आशियाना के प्रांगण में 74 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडारोहण के साथ लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन  की तरफ से थाना आशियाना की कांस्टेबल कु0 प्रीति सरोज को ड्यूटी व कर्तव्यों के प्रति उनके अदम्य साहस के लिए लखनऊ गौरव सम्मान से तथा थाना आशियाना निरीक्षक संजय राय तथा उप निरीक्षक श्रीमती अतृष्णा यादव तथा कांस्टेबल खुर्शीद आलम को इस कोविड-19 महामारी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने परिवार से दूर रहते हुए अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यों को पूरी तरह निभाते हुए आशियाना क्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन पीरियड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुरक्षा का एहसास कराने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।      


      कोविड-19 आपदा की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष-मनीष कुमार वर्मा, महामंत्री-बन्नू भैया, उपाध्यक्ष- हंसराज विश्वकर्मा, राम कुमार विश्वकर्मा तथा कोषाध्यक्ष-शिव कुमार वर्मा उपस्थित रहे।