कोरोना वायरस केे खौफ में त्योहारों की रौनक गायब, बाजारों में नही दिखी रौनक


वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/एस.के.सोनी 
रायबरेली 03 अगस्त। रविवार व शनिवार केे लॉक डाउन में कल होने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार की रौनक फीकी रही, रविवार को राखी व मिठाई की मार्केट खोलने के आदेश जरूर जारी किए गए लेकिन राखी और मिठाई की दुकानों के बाहर सन्नाटा पसरा रहा, छुटपुट परिवार के सदस्य मार्केट में खरीदारी करने के लिए ही दिखाई दिए, मार्केट की जीरो रिपोर्ट जानने के लिए सुबह जब हमारी टीम पहुंची तो शहर की सबसे बड़ी सुपर मार्केट में सन्नाटा पसरा था, एक दो दुकानों में छुटपुट ग्राहक देखने को मिले। आपको बता दे कि आज रक्षाबंधन का त्योहार है लेकिन आम जनमानस कोरोना महामारी के चलते खौफ मे जी रहा है। रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग की रोज आने वाली रिपोर्ट में कुछ न कुछ पॉजिटिव केस आने से हडकम्प का माहौल व्याप्त है। लगभग दो दर्जन से अधिक कंटेंमेंट जोन बन चुके है। शहर की सबसे घनी सब्जी मंडी व सुनार मंडी कैपरगंज भी ब्लॉक है फिर भी सबसे घनी सुपर मार्केट भी आज सन्नाटे की बीच दिखाई दी। आसपास एक दो मिठाई की दुकान व दर्जन भर के लगभग राखी की दुकानों में छुटपुट ग्राहक ही देखने को मिले। मौके पर पहुँची पत्रकार टीम ने राखी दुकानदारों समेत आये ग्राहकों से रक्षाबंधन के त्योंहार को लेकर बातचीत की तो दुकानदारो ने मार्केट में फैले सन्नाटे से दुकानदारी चौपट बतायी वही ग्राहकों ने भीड़ भाड़ न होने से मार्केट में मंहगाई बताई।